क्षत्रियों के खिलाफ एक थ्योरी एक साजिश

एक नियम है इस धरती पर कि अगर किसी को हराना है तो उसकी मानसिक स्थिति को हरा दो इससे बडा से बड़ा शूरवीर हार जाएगा कूटनीतिज्ञ नियम यह भी है कि जब किसी से बराबरी ना कर सको तो उसे नीचा दिखाना शुरू कर दो उसमें कमियां निकालना शुरू कर लो अपने आप कुछ दिन बाद समाज में एक ऐसा माहौल बन जाएगा कि लोगों को उसमें कमियां दिखने लगेगी क्योंकि झूठ को भी अगर बार बार बोला जाए तो वह सच दिखने लगता है यही सब वर्तमान में भी क्षत्रिय समाज के साथ हो रहा है और यह बहुत कुटिल राजनीति का हिस्सा है, ऐसा नहीं है कि इस नियम का उपयोग अभी शुरू हुआ है यह थ्योरी अंग्रेजों ने भी क्षत्रियो के खिलाफ उपयोग की थी जब अंग्रेज भारत आए उन्होंने भारत की संपन्नता को देखा तो उनके मन में जलन शुरू हुई और उन्होंने फिर यही खेल खेला उन्होंने हमारे इतिहास विज्ञान पर उंगली उठानी शुरू कर दी जिसमें वह कुछ हद तक कामयाब भी रहे। इस थ्योरी का प्रयोग सबसे गंदे तरीके से प्रयोग जनतंत्र में शुरू हुआ जब क्षत्रियो को और उनके इतिहास की बराबर ना करने की वजह से उन पर आरोप लगने शुरू हुए क्षत्रियों के महाकाव्य रामायण महाभारत जैसे ...